अफगान शांति प्रक्रिया का समर्थन करता हैः चीन
  2013-09-20 17:56:17  cri

संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थाई प्रतिनिधि ल्यू चेयी ने 19 सितंबर को कहा कि चीन अफगानिस्तान के साथ अपने रणनीतिक सहयोगी साझेदारी संबंधों पर ध्यान देता है और अफगान के पुनःनिर्माण में सक्रिय रुप से भाग लेता है। भविष्य में भी अपनी स्थिति के अनुसार चीन अफगानिस्तान को सहायता देगा।

उसी दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगान सवाल पर खुला वाद-विवाद किया। चीनी प्रतिनिधि ल्यू चेयी ने कहा कि इधर के सालों में अफगानिस्तान के पुनःनिर्माण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। चीन आशा करता है कि अफगानिस्तान में विभिन्न पक्ष बातचीत के जरिए मतभेदों को दूर कर सकेंगे और आम चुनावों के आयोजन का तैयारी कार्य अच्छी तरह करेंगे।

अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर ल्यू चे यी ने कहा कि अफगान सुरक्षा सेना जल्द ही सुरक्षा जिम्मेदारी अपने हाथ में लेगी। चीन आशा करता है कि संबंधित पक्ष अपना वचन निभाते हुए अफगान सरकार को सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपेंगे।

ल्यू चेयी ने कहा कि अफगानियों को स्वयं अपने देश के भविष्य का निर्णय लेना चाहिए,यह राष्ट्रीय सुलह का सिद्धांत है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता का समादर करना चाहिए और अपना सहायता वचन निभाना चाहिए।

ल्यू चेयी ने कहा कि इस्तांबुल प्रक्रिया का चौथा मंत्रीस्तरीय सम्मेलन वर्ष 2014 में चीन में आयोजित होगा। चीन आशा करता है कि इस सम्मेलन में संबंधित पक्ष विचार-विमर्श द्वारा मतभेदों को दूर कर अफगानिस्तान की शांति के लिए योगदान दे सकेंगे।(होवेइ)