यमन के समुद्री गश्त दल ने 17 दिसंबर को भारतीय नौ सेना से समुद्री डाकू कार्यवाही से संबंधित 23 संदिग्द्ध व्यक्तियों को ले लिया ।
यमन की न्यूज एजेंसी की रिपोर्टों के अनुसार यमन के समुद्री गश्त दल ने गोल्फ ऑफ अडन से 15 समुद्र मील दूर के क्षेत्र में समुद्री डाकू कार्यवाही से संबंधित 23 संदिग्द्ध व्यक्तियों को लिया है, जिनमें 11 यमन के और 12 सोमालिया के हैं। वे 13 दिसंबर को गोल्फ ऑफ अडन में भारतीय नौ सेना द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।
यमन सरकार ने 16 दिसंबर को भारत सरकार से 11 यमन संदिग्ध व्यक्तियों को प्रर्त्यापित करने की अपील की और वचन दिया कि उन पर न्यायिक मुक्द्दमा चलाया जाएगा। (ललिता)
|