चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने सात तारीख को असिफ़ ज़रदारी के नाम तार भेज कर उन के पाकिस्तान राष्ट्रपति बनने पर हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाएं की ।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान अच्छे निकलस्ट पड़ोसी हैं और दोनों देशों की जनता में सदाबहार दोस्ती होती है। राजनयिक संबंधों की स्थापना से लेकर अब तक राजनीति के संदर्भ में दोनों पक्ष पारस्परिक विश्वास करते हैं, एक दूसरे से समानता का व्यवहार करते हैं,अर्थतंत्र के संदर्भ में दोनों पक्ष पारस्परिक लाभ वाला सहयोग करते हैं और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग की उपलब्धियां भी उल्लेखनीय हैं। अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलाओं के संदर्भ में दोनों पक्ष एक दूसरे का समर्थन करते हैं और घनिष्ठ साथ देते हैं । चीन-पाकिस्तान दोस्ती ने दोनों देशों की जनता को वास्तविक लाभ दिया और क्षेत्रीय व विश्व शांति,स्थरता और विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है । भविष्य में चीन पाक के साथ परम्परागत दोस्ती बढ़ाने,बेहतर भविष्य की स्थापना करने और चीन-पाकिस्तान रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध को और बढ़ाने का इच्छुक है।
पाक ने 6 तारीख को राष्ट्रपति चुनाव आयोजित किया,पाक चुनाव कमेटी ने उसी दिन की रात को श्री ज़रदारी के राष्ट्रपति बनने की खोषणा की। (होवेइ)
|