• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-09-07 17:42:40    
विदेशी मीडिया व नाकरिगों ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्घटन समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की

cri

2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड का उद्धाटन समारोह 6 सितंबर को चीन के राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्डस नेस्ट में आयोजित हुआ। विदेशी मीडिया ने उद्धाटन समारोह की रिपोर्ट दी और माना कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड का उद्घटन समारोह पेइचिंग ऑलंपियाड की तरह अत्यन्त शानदार है।

बी.बी.सी के होस्ट का विचार है कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्घटन समारोह ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है और उद्घटन समारोह के बाल कलाकार चीनी बच्चों के अच्छे प्रतिनिधि हैं, जिससे चीन के युवा लोगों को प्रेरित किया जा सके।

ए.फी के लेख में कहा गया है कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड दुनिया के विकलांग खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के लिए पेइचिंग ऑलंपियाड जैसा एक मंच प्रदान करता है।

स्पेन के ई.एफ.ई न्यूज एजेंसी ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्घटन समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उद्घटन समारोह में पूर्व के सौंदर्य व अपने को पार करने तथा सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व की भावना अभिव्यक्त हुई है।

मिस्र के टेलीविजन स्टेशन ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्घटन समारोह की रिपोर्ट देते हुए इसे शानदार व रोमांचक माना ।

सिंगापुर के अखबार स्ट्रैटस टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के पवित्र अग्नि जलाने का तरिका बहुत प्रभावकारी है।

निकारागुआ की प्रमुख अखबार एल नुएवो दियारियो ने कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह का वातावरण बहुत खुश है, विकलांग कलाकारों का अभिनय बहुत अच्छा है।

मलेशिया की अखबार सीन जेव जिट फोह की 7 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग ऑलंपियाड के समापन के बाद पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के सुंदर उद्घाटन समारोह से दुनिया के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

इस के अलावा ब्राजिल, तुर्की, फ्रांस, जर्मनी, इटली, दक्षिण अफ्रीका, जापान, कोरिया गणराज्य व अंगोला आदि देशों की मीडिया व अधिकारियों ने अलग अलग तौर पर पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के उद्धाटन समारहो की प्रशंसा की।

(वनिता)