चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने सात तारीख को पेइचिंग में पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा-ऑलंपिक के उद्धाटन समारोह में भाग लेने आए कोरिया गणराज्य के प्रधान मंत्री श्री हान सोंग सू से भेंट की।
श्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन को आशा है कि पैरा ऑलंपिक की सफलता के जरिए सामाजिक जीवन में भाग लेने के लिए विकलांग लोगों को प्रेरित की जाएगी और मदद दी जाएगी और समाज की सेवा चेतना बढ़ायी जा सकेगी। श्री वन च्या पाओ ने और कहा कि चीन पर्यावरण संरक्षण, दूर संचार, वित्त और ऊर्ज़ा आदि क्षेत्रों में कोरिया गणराज्य के साथ सहयोग करने, चीन-कोरिया गणराज्य मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना करने, सफल अनुभवों का साझा प्रयोग करने और पारस्परिक लाभ का परिणाम प्राप्त करने का इच्छुक है।
श्री हान सोंगसू ने कहा कि चीनी सरकार और जनता ने पेइचिंग ऑलंपियाड व पैरा ओलंपिक की सफलता के लिए बड़ा प्रयास किया है। कोरिया गणराज्य चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध को और विकसित करने का इच्छुक है। श्री हान सोंगसू ने छह पक्षीय वार्ता में चीन की अहम भूमिके की भी प्रशंसा की है। (होवेइ)
|