• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-09-07 16:28:11    
पैरा ओलंपिक के पहले दिन के काम सुचालू

cri

पेइचिंग पैरा ओलंपिक में 7 सितम्बर को प्रथम दिवस के मैच आयोजित हुए । अब तक सभी काम सुचालू चले और स्टेडियम, मीडिया और यातायात सब कुल के काम अच्छी तरह जारी रहे ।

2008 पैरा ओलंपिक 6 सितम्बर की रात चीन की राजधानी पेइचिंग के राष्ट्रीय स्टेडियम में धूमधाम के साथ उद्घाटित हुआ । दर्शकों ने पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की भूरि भूरि प्रशंसा की । स्पेन से आए दर्शक जोस. पैलेरेस ने संवाददाता से कहा कि उन्हें विश्वास है कि पैरा ओलंपिक अभी अभी समाप्त हुए पेइचिंग ओलंपिक की ही तरह शानदार होगा। उन्हों ने कहाः

उद्घाटन समारोह असाधारण रोमांचक है और बेहद शानदार है, मुझे बहुत पसंद आया । पैरा ओलंपिक लोगों को अधिक मानसिक प्रोत्साहन देता है, पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को और अधिक कठोर परिश्रम करना पड़ता है । पेइचिंग ओलंपिक ने ओलंपिक खेलों को एक नयी मंजिल पर पहुंचाया है, मुझे विश्वास है कि पैरा ओलंपिक अवश्य शानदार होगा । इस के लिए पेइचिंग ने बहुत बहुत ज्यादा काम किए हैं ।

श्री जोस ने ठीक कहा है कि पेइचिंग ने पैरा ओलंपिक की सफलता के लिए सारी की सारी तैयारियां की हैं । पेइचिंग ओलंपिक के समापन के बाद सिर्फ दस से थोड़े अधिक दिनों में ही पेइचिंग ने अपने सारे काम को पैरा ओलंपिक में परिणत कर दिया तथा दो ओलंपिकों के समान शानदार होने के लक्ष्य के लिए अथक प्रयास किया ।

पैरा ओलंपिक के आरंभ के बाद अगले 11 दिनों में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आए 4000 से ज्यादा खिलाड़ी 20 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे । 7 तारीख को मैच का पहला दिन हुआ और निशानेबाजी , तैराकी , स्टेडियम में साइकिल तथा जूडो आदि पर मैच शुरु हो गया। स्लोविकियाई महिला निशानेबाज सुश्री वाडोविकावा ने दस मीटर एयर राइफल की एस एच 1 इवेंट में मौजूदा पैरा ओलंपिक का प्रथम स्वर्ण पदक जीता । उन्हों ने मैच स्थल की प्रशंसा करते हुए कहा कि निशानेबाजी स्टेडियम बहुत अच्छा है और सेवा संतोषजनक है। उन्हों ने कहाः

मुझे यहां बहुत अच्छा लगा, सभी पहलुएं अच्छी हैं, स्वयंसेवक स्नेह और मैत्री के साथ काम करते हैं। मैं बहुत संतुष्ट हूं ।

पैरा ओलंपिक के उद्घाटन के साथ साथ विभिन्न देशों के पत्रकार भी व्यस्त हो गए । उन्हें विभिन्न सेवा व्यवस्थाओं से आसानी से सूचना प्राप्त हो सकता है । मुख्य प्रेस केन्द्र के पत्रकार कार्य विभाग के मेनेजर सुश्री हु ल्यो ने कहा कि वे पत्रकारों को अच्छी तरह अपना काम पूरा कराने के लिए बहुत पहले ही तैयारी कर चुके हैं और भरसक प्रयास करेंगे ।

जब पत्रकार हम से कोई सवाल पूछते है या किसी काम के बारे में परामर्श लेते हैं , तो हम अवश्य उन्हें सब से श्रेष्ठ और उत्तम सेवा प्रदान करेंगे और उन्हें कम से कम समय के भीतर अपनी समस्या को हल करने दिया जाएगा और अपने कवरेज काम में कोई बाधा महसूस नहीं होगा।

सुश्री हु ल्यो के अनुसार पैरा ओलंपिक के उद्घाटन के बाद पत्रकार कवरेज के बारे में ज्यादा मदद लेते हैं, जैसा कि विभिन्न स्टेडियमों के लिए गाड़ी की व्यवस्था कैसी है ।

सूत्रों के अनुसार मुख्य प्रेस केन्द्र से विभिन्न स्टेडियमों तक रोज 24 बस लाइनें खोली गयी हैं , जिन पर 400 बसें आती जाती हैं । यातायात के लिए पत्रकारों की आवश्यकता अच्छी तरह पूरी की जा सकती है। मुख्य प्रेस केन्द्र के यातायात विभाग के उप मेनेजर श्री ली नुंगचिंग ने कहाः

यातायात सुविधा की गारंटी के लिए हम ने पर्याप्त गाड़ियों का प्रावधान किया है। गाड़ी हर 15 या 20 मिनट पर विभिन्न स्टेडियमों को छूट जाती है ,जिस से पत्रकारों के समय पर वहां पहुंचने की गारंटी होती है ।

पैरा ओलंपिक के दौरान पेइचिंग में सार्वजनिक बस यातायात भी विकलांग लोगों की विशेष स्थिति का सुक्ष्म ख्याल किया गया है, 2800 नीचे द्वार वाली बसें और 600 बाधा मुक्त सार्वजनिक बसें लगायी गयीं और 17 बाधा मुक्त बस लाइनें खोली गयी हैं ।

अन्तरराष्ट्रीय पैरालिंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री क्रावेन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि पेइचिंग पैरा ओलंपिक अभूतपूर्व शानदार है जो पैरा ओलंपिक के इतिहास में मील का एक पत्थर होगा। उन्हों ने कहा कि पेइचिंग ओलंपिक अतूल्य और उत्तम है । उन्हें विश्वास है कि पेइचिंग पैरा ओलंपिक भी पूरी तरह सफल होगा और ओलंपिक की करह समान शानदार होगा ।