इधर के दिनों में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रोताओं ने अलग अलग तौर पर टेलिफोन देकर या ई-मेल भेजकर 14 मार्च को तिब्बत स्वायत प्रदेश के ल्हासा शहर में हुई हिंसक कार्यवाई और पश्चिमी मीडियाओं की छूठी रिपोर्ट की कड़ी निंदा की।
मोरोको सी आर आई श्रोता संघ के अध्यक्ष श्री अबू वोदिना ने सी आर आई को दिये एक पत्र में कहा कि कुछ पश्चिमी मीडियाओं ने ल्हासा हिंसक घटना के अवसर पर जानबूझ कर चीन की छवि को काला बनाया। श्रोताओं ने जबरदस्त क्रोध प्रकट किया।
मिस्र, अल्जीरिया और जर्मन आदि देशों के श्रोताओं ने भी अपने पत्र में क्रोध व्यक्त किया।
|