अमरीकी सरकार और कांग्रेस ने 24 तारीख को अमरीकी अर्थतंत्र को प्रेरणा देने के लिए एक योजना पर सहमति प्राप्त की ।इस योजना के अनुसार सरकार 10 करोड से ज्यादा अमरीकी परिवारों को लगभग 1 खरब अमरीकी डालर का टैक्स वापस लौटाएगी ताकि उपभोक्ता को प्रेरणा मिल सके और आर्थिक मंदी से बच सके ।इस के अलावा व्यवसायों के पूंजी निवेश को बढावा देने के लिए उन की वसूली को भी कम किया जाएगा ।सुनिए इस के बारे में एक रिपोर्ट ।
एक अरसे से अमरीकी अर्थतंत्र पर चिंता की चर्चा होती रही ।इधर कुछ दिनों में वाल्ल स्ट्रीट शेयर बाजार का बडे पैमाने तौर पर उथल पुथल रहा ,जिस से पूरे विश्व के शेयर बाजारों पर प्रभाव पडा ।इस स्थिति में अमरीकी केंद्रीय बैक फेडरल रिजर्व बैंक ने 22 तारीख को ब्याज दर में बडे पैमाने तौर पर कटौती की घोषणा की ताकि वित्तीय बाजार स्थिर हो जाए और पूंजी निवेशकों का विश्वास बहाल हो सके ।इस के साथ अमरीकी सरकार और कांग्रेस ने अर्थतंत्र को प्रेरित करने के लिए आपात सलाह मशविरा किया ।लगभग एक हफ्ते के सलाह मशविरे के बाद दोनों पक्षों ने 24 तारीख को सहमति प्राप्त की .
इस योजना के अनुसार अमरीकी सरकार 11 करोड 60 लाख परिवारों को 1 खरब अमरीकी डालर का टैक्स वापस लौटाएगी ।हर टैक्स देने वाले को 6 सौ अमरीकी डालर मिलेगा ।इस के अलावा ,घर के बच्चे को भी तीन सौ अमरीकी डालर मिलेगा ।
इस आर्थिक योजना में उद्यमों को 50 अरब अमरीकी डालर का टैक्स कम किया जाएगा ।अमरीकी उद्यमों की खरीदारी कर में 50 प्रतिशत तक घटायी जाएगी और छोटे उद्यमों के अतिरिक्त खरीदारी कर को पूरी तरह मुक्त किया जाएगा ।पहले अमरीका में लगातार दो साल तक घाटा खाने वाले उद्यमों को बेचा जा सकता था । नयी योजनानुसार अमरीकी उद्यम पांच साल तक घाटा खाने के बाद ही बेचे जा सकेंगे ताकि उद्यमों को घाटा दूर करने का पर्याप्त समय मिलेगा । इस के अलावा संघ निवास प्रबंधन ब्यूरो की होम लोन की ऊपरी सीमा बढायी जाएगी ।
अमरीकी राष्ट्रपति जोर्ज डब्ल्यू बुश ने 24 तारीख को ब्यान जारी कर इस योजना पर सहमति जतायी। उन्होंने ब्यान में कहा कि इस योजना में उठाये गये कदम सही है और ठोस रकम भी समुचित है ।अमरीकी कांग्रसे की प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष नानसी पेलोसी ने कहा कि यह एक महान योजना है ,जिस से मध्य वर्ग के परिवारों को ज्दाया पैसे मिलेगा और अधिक रोजकारी पैदा होंगे ।अमरीकी वित्त मंत्री हेनरी बोलसोन ने बताया कि वे कांग्रेस के साथ सहयोग कर इस योजना को पारित करान की कोशिश करेंगे ।सूत्रों के अनुसार अमरीकी सीनेट अगले हफ्ते इस योजना पर विचार करेगी और अगले महीने के मध्य में ह्वाइट हाउस प्रदान करेगी ताकि वह जल्द ही लागू होगी ।
इस योजना को सार्वजनिक बनाये जाने के बाद ही वाल स्ट्रीट में शेयर बाजार बडे पैमाने तौर पर बढ गया .डोजोंस औद्योगिक सूचकांक लगभग 1 प्रतिशत या 100 से अधिक अंक बढ गया ।विशलेषकों के विचार में अमरीकी फेडरल बैंक की ब्याज दर में कटौती लाये जाने और नयी आर्थिक योजना सार्वजनिक बनाये जाने से आर्थिक मंदी के प्रति लोगों की चिंता अस्थाई तौर पर कम हो गयी .लेकिन कुछ अमरीकी मीडिया का कहना है कि टैक्स लौटाने से केंद्रित यह आर्थिक योजना से आर्थिक विकास को सच्ची मदद नहीं मिलेगी ।क्योंकि टैक्स लौटाने वाली नीति से वास्तव में ज्यादा उपभोक्ता नहीं बढाया जा सकेगा क्योंकि टैक्स लौटाने से महज पैसे किसी टैक्स देने वाले व्यक्ति के हाथों से दूसरे टैक्क देने वाले के हाथों में स्थानांतरित किये जाते हैं .
कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने व्यक्त किया कि वे इस योजना को जल्दी से पारित करने की कोशिश करेंगे ।पर सिर्फ जून तक ये पैसे टैक्स देने वाले व्यक्तियों के हाथ में पहुंचेंगे ।इस का मतलब यह है कि इस योजना से इस साल के मध्य तक अमरीकी अर्थतंत्र पर असली प्रभाड पडेगा ।इसलिए चालू साल में अमरीकी अर्थतंत्र का प्रदर्शन कैसा होगा ,इस का अनुमान लगाना मुश्किल है और देखने की जरूरत है ।
|