• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-01 16:45:08    
संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों ने दारफूर शांति स्थापन का कार्य संभाला

cri

संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति टुकड़ियों ने 31 दिसम्बर 2007 को सूडान के दारफूर क्षेत्र में विधिवत रूप से सैनिक शक्तियों का विन्यास कर इसी क्षेत्र में अफ्रीकी संघ की शांति स्थापन टुकड़ियों की जगह ले ली है , यह इस बात का द्योतक है कि संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीकी संघ ने दारफूर क्षेत्र में शांति स्थापन कार्यवाही को कुंजीभूत कदम बढ़ा दिया है ।

उसी दिन हस्तांतरण समारोह दारफूर प्रिफेक्चर की राजधानी अल फाशेर में मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के मुख्यालय में हुआ । अफ्रीकी संघ की शांति स्थापन टुकड़ियों और मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के प्रतिनिधियों ने अलग अलग तौर पर दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये ।

दारफूर में तैनात संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के प्रतिनिधि ने अदादा ने हस्तांतरण समारोह में कहा कि मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के विन्यास से दारफूर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति के सुधार के लिये मददगार सिद्ध होगा और वार्ता से दारफूर सवाल के समाधान के लिये अनुकूल स्थिति तैयार हो गयी है । साथ ही उन्हों ने विभिन्न संबंधित पक्षों से दारफूर क्षेत्र में युद्ध विराम लागू करने की अपील भी की ।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान कि मून और अफ्रीकी सघ की कमेटी के अध्यक्ष कोनारे ने उसी दिन मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के नाम भेजे पत्र में कहा कि संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ शांति स्थापन कार्य को पूरा करने के लिये दारफूर क्षेत्र में अपनी शक्तिशाली टुकड़ियों की तैनाती करने को संकल्पबद्ध हैं । उन्हों ने जोर देकर कहा कि शांति स्थापन कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिये मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों को सूडान सरकार के साथ सकारात्मक सहयोग करना होगा ।

सूडान के सरकारी प्रतिनिधि , उत्तर दारफूर प्रिफेक्चर के गवर्नर किबिर ने समारोह में भाषण देते हुए दोहराया कि दारफूर क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिये सूडान सरकार संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के साथ संपन्न समझौते व समझदारी का कड़ाई से पालन करेगी और मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों को जरूरी समर्थन व सहायता देगी ।

वर्तमान में सूडान के दारफूर क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के 9 हजार से अधिक सैनिक तैनात हुए हैं । दारफूर क्षेत्र में शांति स्थापन टुकड़ियों के अग्रिम दल के 140 चीनी सैनिक व अफसर नवम्बर 2007 में दक्षिण दारफूर प्रिफेक्चर न्यारा पहुंच गये हैं ।

31 जुलाई 2007 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित नम्बर 1769 प्रस्ताव में दारफूर क्षेत्र में अफ्रीकी संघ की शांति स्थापन टुकड़ियों की जगह लेने के लिये संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों को 26 हजार सैनिकों के विन्यास का अधिकार सौंप दिया है । उसी साल पहली अगस्त को सूडान सरकार ने उक्त प्रस्ताव को स्वीकार करने की घोषणा की है और संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ के साथ इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने पर राजी भी किया है ।

लोकमत का मानना है कि हालांकि संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ की मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियां अल्प समय में ही दारफूर क्षेत्र में परिस्थिति को बदलने में सफल नहीं होंगी , लेकिन यह निश्चित है कि मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों का विन्यास दारफूर क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता की बहाली के लिये जरूरी गारंटी देगा । जब सूडान सरकार शांति प्रक्रिया को दृढ़ता से बढावा देगी , तो संयुक्त राष्ट्र व अफ्रीकी संघ एक तरफ मिश्रित शांति स्थापन टुकड़ियों के जरिये दारफूर क्षेत्र में सुरक्षा परिस्थिति पर क्रमशः नियंत्रण करेंगे , दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सहायता तले सरकार विरोधी विभिन्न पक्ष एकीकृत रूख संपन्न कर सूडान सरकार के साथ शांति वार्ता की पुनः बहाली करेंगे , जिस से शांति का किरण दारफूर क्षेत्र में फिर प्रकाश में आने का दिन काफी दूर नहीं होगा ।