• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
नये साल की बधाई
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने नव वर्ष 2008 के उपलक्ष्य में संदेश दिया
2008 नव वर्ष के आगमन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 31 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल , केंद्रीय जन रेडियो और सी सी टी वी के माध्यम से मानव जाति की शांति व विकास के सर्वोपरि कार्य को समान रूप से बढावा दें शीर्षक नव वर्ष संदेश जारी किया ।
• सी .आर.आई डाइरेक्टर श्री वांग कङनान का नव वर्ष संदेश
वर्ष 2008 आ गया है , इस सुअवर पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के डाइरेक्टर श्री वांग कङ नान ने सी .आर .आई के सभी सदस्यों की ओर से दूर विदेशों में रहने वाले श्रोता मित्रों को नव वर्ष की बधाई देते हुए शुभकामनाएं की हैं . अब प्रस्तुत है, श्री वांग कङनान का नव वर्ष संदेश ।
• सी आर आई की हिन्दी सेवा की निदेशक श्याओ यांग के नये साल की बधाई
वर्ष 2007 गुजर चुका है , नया साल आ पहुंचा है। नए साल के आगमन के इस सुअवसर पर मैं सी .आर .आई के हिन्दी विभाग की ओर से आप सब को हार्दिक बधाई देता हूं ।
विस्तृत>>
फ़ोटो

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ आम नागरिकों की पूछ-ताछ कर रहे हैं।

नव वर्ष को मनाने के लिए लोग स्वच्छा से सांस्कृतिक प्रोग्राम दे रहे हैं।

चीन के थ्येनएनमन चॉक पर झंडा फहराने की रस्म।

त्यौहार में दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांग सू प्रांत के सू च्यो शहर की हैनशान मंदिर की रात्रि की एक झलक।
विस्तृत>>
रीति-रिवाजें

• नव वर्ष की पूर्व संध्या की कहानी

• वसंत त्यौहार मनाने के लिए चीन की अल्पसंख्यक जातियों के रीति-रिवाज़

• पटाखे जलाना

• लालटेन उत्सव
विस्तृत>>
विशेष खाना

• मध्य चीन के हूनान प्रांत का खाना

• मध्य चीन के हूपेई प्रांत का खाना

• दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत का खाना

• उत्तर पश्चिमी चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश का खाना
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040