• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने नव वर्ष 2008 के उपलक्ष्य में संदेश दिया 2008 नव वर्ष के आगमन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 31 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल , केंद्रीय जन रेडियो और सी सी टी वी के माध्यम से मानव जाति की शांति व विकास के सर्वोपरि कार्य को समान रूप से बढावा दें शीर्षक नव वर्ष संदेश जारी किया ।
|
• सी .आर.आई डाइरेक्टर श्री वांग कङनान का नव वर्ष संदेश वर्ष 2008 आ गया है , इस सुअवर पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के डाइरेक्टर श्री वांग कङ नान ने सी .आर .आई के सभी सदस्यों की ओर से दूर विदेशों में रहने वाले श्रोता मित्रों को नव वर्ष की बधाई देते हुए शुभकामनाएं की हैं . अब प्रस्तुत है, श्री वांग कङनान का नव वर्ष संदेश ।
|
• सी आर आई की हिन्दी सेवा की निदेशक श्याओ यांग के नये साल की बधाई वर्ष 2007 गुजर चुका है , नया साल आ पहुंचा है। नए साल के आगमन के इस सुअवसर पर मैं सी .आर .आई के हिन्दी विभाग की ओर से आप सब को हार्दिक बधाई देता हूं ।
|
|