स छ्वान प्रांत-- दक्षिण पश्चिमी चीन के स छ्वान प्रांत में खड़े अर्मेई पर्वत और ल शान पर्वत का दौरा स छ्वान प्रांत -- पांडा की जन्मभूमि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप का स्वागत । आज के इस कार्यक्रम में आप मेरे साथ दक्षिण पश्चिमी चीन के स छ्वान प्रांत में खड़े अर्मेई पर्वत और ल शान पर्वत का दौरा करेंगे । लेकिन कार्यक्रम सुनने के पहले आप ध्यान से सुनिए इस के लिए दो सवाल। पहला सवाल है: क्या अर्मेई पर्वत चीनी बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों में से एक है ?दूसरा सवाल है: विश्व की सब से बड़ी बुद्ध मुर्ति यानी ल शान पर्वत पर बनायी गयी महा बुद्ध मुर्ति की उंचाई कितनी है ?
छिंग-छंग पहाड़ और तु-च्यांग बांध सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु से गाड़ी के जरिए पश्चिमोत्तर की दिशा में कोई 1 घंटे का रास्ता तय करने के बाद छिंग-छंग पहाड नजर आ सकता है। पहाड़ की सीढ़ियों से ऊपर चढते समय आप को छिंग-छंग दुनिया की सब से शांत जगह होने का एहसास होगा।