चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन भारत के साथ मुक्त व्यापर क्षेत्र का निर्माण करने समेत विभिन्न तरह का आर्थिक व्यापार सहयोग बढ़ाने की आशा रखता है, ताकि दोनों को लाभ पहुंचाने वाले उपायों की खोज की जा सके।
चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ इस समय भारत समेत दक्षिण एशिया के देशों की यात्रा पर हैं। श्री छिंगकांग ने कहा कि चीन और भारत भारी निहित शक्ति वाले बड़े विकासशील देश हैं, दोनों के उद्योगों की अपनी श्रेष्ठताएं है और दोनों बहुत से क्षेत्रों में एक-दूसरे से सीख कर और प्रगति हासिल कर सकते हैं।
|