चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 29 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने चीन को शस्त्र बेचने पर लगी पाबंदी हटाने के लिए यूरोपीय संघ को समर्थन दिया है, चीन इन देशों के इस कदम का स्वागत करता है।
श्री ल्यू ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं ने इधर अनेक बार चीन को शस्त्र बेचने पर लगी पाबंदी उठाने का अपना रुख दोहराया, चीन इस का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि यूरोपीय संघ चीन के साथ संबंधों के विकास में तेजी लाने के लिए यथाशीघ्र यह पाबंदी उठा लेगा। यह दोनों के हित में है।
|